गुरुवार, 9 जुलाई 2020

UP : कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया

KESHARI NEWS24


विकास दुबे को कल मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे लगातार पूछताछ की गई . इस दौरान उसने कई बड़े खुलासे किए. विकास दुबे ने कहा कि वह पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद शवों को जलाना चाहता था. जलाने के लिए शवों को एक जगह इकट्ठा किया गया था और तेल का इंतजाम भी कर लिया गया था. विकास ने पुलिसकर्मियों के संपर्क में होने की बात भी कही थी. 

आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया. विकास को कमर में गोली लगी है जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.यूपी के आईजी, कानून और व्यवस्था ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन में गिरफ्तार किया गया. वांछित अपराधी उसके साथी कार्तिक को 8 जुलाई को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था.


 कार्तिक ने पुलिस की पिस्तौल छीन ली और दो पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की मामले की आगे की जांच चल रही है. विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि कानपुर-काण्ड का दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का यूपी व देश की जनता को काफी इन्तजार है. मायावती ने आगे कहा कि इतना ही नहीं बल्कि जनता को इस बात की भी प्रतीक्षा है कि विकास दुबे के साथ-साथ उसके जघन्य अपराधों से जुड़े व सम्बंधित सभी सरकारी व राजनीतिक संरक्षकों एवं षडयंत्रकारियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सख्त सजा जरूर दिलाए.

Disqus Comments