रविवार, 12 जुलाई 2020

UP : एक सिपाही ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर किया खुदकुशी

KESHARI NEWS24

बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक सिपाही ने शनिवार देर रात पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात था। वह मार्च से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला घरेलू कलह का सामने आया है।

बागपत के बिनौली थाना इलाके के रंछाड़ गांव निवासी सिपाही सोनू और उसकी पत्नी साक्षी में अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात मकान के ऊपरी हिस्से में सोनू ने पत्नी साक्षी की कनपटी से सटाकर गोली मार दी। इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन उसके कमरे तक पहुंचे कि सोनू ने दरवाजा भीतर से बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की जांच में पता चला है कि, सिपाही सोनू मार्च माह में छुट्टी लेकर आया था। 

मौके पर जांच पड़ताल करती पुलिस।

जानकारी के मुताबिक सोनू शराब पीने का आदी था और उसकी पत्नी अक्सर इस बात का विरोध करती थी। सूचना पाकर सीओ ओमपाल सिंह और एसडीएम दुर्गेश मिश्र मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Disqus Comments