मंगलवार, 9 जून 2020

UP Meerut : प्रशासन का दावा, अबतक 250 मजदूरों को दिया जा चुका है रोजगार


मेरठ उत्तर प्रदेश सरकार लगातार श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है. 
यही वजह है कि सरकार की मंसा के अनुरूप 
अब प्रशासन भी काम कर रहा है. 
मेरठ प्रशासन की मानें, तो 900 प्रवासी मजदूर मेरठ आए थे, 
जिसमें में से 250 मजदूरों को अबतक रोजगार दिया जा चुका है.
 वहीं, करीब 50 हजार मजदूरों को रोउद्यमियों ने जिलाधिकरी को लिस्ट दी है कि उन्हें किस तरह के श्रमिक चाहिए.

जल्द सभी 50 हजार मजदूरों को देंगे रोजगार

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि हम जल्द ही सभी
 50 हजार मजदूरों को रोजगार देंगे, जो प्रशिक्षित नही होंगे
 उन्हें हम प्रशिक्षित करेंगे. सरकार की जो मंशा है कि 
हर हाथ को काम मिले, 
उस दिशा में मेरठ प्रशासन काम कर रहा है. 
उन्होंने कहा कि जो रोजगार के साधन और कर्ज की योजना सरकार 
की है, उससे भी लोगों को अवगत कराया जा रहा, 
ताकि अगर कोई खुद कुछ करना चाहता हैं,
 तो वो लोन लेकर कर सकते हैं.

13 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आए: DM

उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार प्रयासरत है , 
कि इस महामारी पर काबू पाया जाए 
ताकि आम जनजीवन सामान्य रूप से चल सके.
 उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आते जाएंगे, 
वैसे-वैसे हम छूट देते जाएंगे. 
मंगलवार को 13 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आए हैं
जिसके बाद उन इलाकों को आज रियायत दे दी गई है.
 साथ ही अब प्राइवेट हॉस्पिटल भी ओपीडी सेवा देनी 
शुरू कर रहे है और उम्मीद है ,
हम सब मिलकर इस महामारी को हरा देंगे
.
Disqus Comments