मंगलवार, 2 जून 2020

UP Lucknow : आशियाना थाना अंतर्गत शहीद पथ पर ट्रक पलटा,चालक समेत पांच घायल हुए


लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ईंटों से भरा ट्रक पलट गया । ट्रक पलटने से चालक समेत  पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया  जहां इलाज सभी का इलाज जारी है ।  

मिली जानकारी के मुताबिक, दुब्गगा से ट्रक यूपी 30एटी 3017 अनियंत्रित होकर शहीद पथ रमाबाई के पास पलट गया । ट्रक पलटने से चालक लाखन,सुखलाल,किसन,दिनेश,राजेश गम्भीर रूप से घायल हो गए ।


Disqus Comments