सोमवार, 29 जून 2020

UP : प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ी , पिछले 24 घंटे में 606 नए कोरोना संक्रमित , 11 लोगों की हुई मौत

KESHARI NEWS24

उत्तर प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को प्रदेश के 59 जिलों में कुल 593 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ठीक होने वालों की संख्या 14808 हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश का रिकवरी रेट 66.86 प्रतिशत हो चुका है। हालांकि, 24 घंटे के भीतर 606 नए मरीज भी सामने आए। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 22,300 हो गई है। एक दिन में 11 लोगों की मौत हुई। अब तक 660 लोगों की जान जा चुकी है। अब एक्टिव केस 6,679 हैं। सीएम के 20 हजार टेस्टिंग के लक्ष्य को स्वास्थ्य विभाग ने हासिल कर लिया है। एक दिन में 20,782 लोगों का टेस्ट किया गया। अब तक 683643 लोगों की जांच हो चुकी है।

इन जिलों में नए मरीज मिले
नोएडा में 82, गाजियाबाद में 60, लखनऊ में 43, कानपुर में 29, कासगंज में 24, इटावा, बुलंदशहर में 23-23, मेरठ, बिजनौर में 21-21, बागपत में 17, झांसी, वाराणसी में 15-15, आजमगढ़, मऊ में 12-12, आगरा के 11, रामपुर, मथुरा, गोरखपुर, हापुड़, बरेली में 10-10, मुरादाबाद, संभल में 09-09, बाराबंकी में 08, सिद्धार्थनगर, भदोही, फर्रुखाबाद में 07-07, मिर्जापुर में 06, प्रयागराज, सुल्तानपुर, शामली, जालौन, मैनपुरी में 05-05, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, सोनभद्र, कुशीनगर में 04-04, गाजीपुर, बहराइच में एक, देवरिया, फतेहपुर, कौशांबी, बलरामपुर, उन्नाव में 03-03, सहारनपुर, फिरोजाबाद, बस्ती, जौनपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, हरदोई, एटा, चंदौली, अमरोहा, कानपुर देहात में 02-02, महाराजगंज, कन्नौज, बलिया, चित्रकूट, हाथरस और हमीरपुर में 01-01 रोगी मिला।

इन जिलों में 11 रोगियों की मौत-

शहरमौत
झांसी02
मेरठ, नोएडा, कानपुर, मुरादाबाद, गाजीपुर, संभल, गोरखपुर, बरेली, इटावा01-01

Disqus Comments