शुक्रवार, 26 जून 2020

Petrol /Diesel : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि ,आज 27 जून के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानिए

KESHARI NEWS24 • Business


Petrol Diesel Price Today 27 June 2020: लगातार 21वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के दाम बढ़े हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल की कीमत में 21 पैसे की बढ़ोतरी की है। अब दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के दाम 80.38 रुपये और डीजल के दाम 80.40 रुपये है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 27 जून 2020 को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai)में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..


शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीजल (रुपये/लीटर)

दिल्ली80.480.38
मुंबई87.1478.71
चेन्नई83.5977.61
कोलकाता82.0875.52 



Disqus Comments