गुरुवार, 11 जून 2020

Chandauli : नौगढ़ के अमदहां पुलिस चौकी में पीएसी के दो जवानों में हुआ विवाद , एक जवान ने चलाई गोली


चंदौली में नौगढ़ के अमदहां पुलिस चौकी में गुरुवार पीएसी के दो जवानों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक जवान ने एसएलआर से गोली चला दी। गोली चलते ही परिसर में हड़कंम मच गया। संयोग से गोली किसी को लगी नहीं। घटना की जानकारी होते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। आरोपित जवान के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई करने में विभाग जुटा है। 

नक्सल उन्मूलन प्रशिक्षण के तहत 8वीं बटालियन पीएसी के 13 जवान, 9वीं बटालियन के छह और 20वीं बटालियन के सात जवान तीन दिन पहले सात जून को नौगढ़ पहुंचे थे। सभी जवानों को अमदहां पुलिस चौकी परिसर के कैंप में ठहरने की व्यवस्था की गई है। 


गुरुवार की दोपहर 20वीं बटालियन बरेली में तैनात जवान समर चौधरी व दीपक चौहान में किसी बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि दीपक चौहान ने एसएलआर से समर चौधरी पर गोली चला दी। समर चौधरी बाल-बाल बच गया। जवानें ने भी किसी तरह मामला शांत कराया , उच्च अधिकारियों को जानकारी दिया ।

Disqus Comments