सोमवार, 22 जून 2020

चन्दौली के मनराजपुर गांव में बिजली विभाग पर ग्रामीणों ने किया पथराव

KESHARI NEWS24


चन्दौली जिले के मनराजपुर गांव में आंधी से क्षतिग्रस्त बिजली का खंभा सोमवार को बदलते समय ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली विभाग व पुलिस टीम पर पथराव किया। इसके साथ ही समीप मड़ई में आग लगा दी। 


ग्रामीणों का तेवर देख विभागीय अधिकारी व कर्मचारी जान बचाकर बैरंग लौट आए। अवर अभियंता घनश्याम की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की।

हाल ही में मनराजपुर गांव में आंधी पानी में बिजली का एक खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था। 

बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी प्रशांत कुमार, अवर अभियंता घनश्याम, ठेकेदार अनिल सिंह व वीरेंद्र सिंह सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे सैयदराजा थाने के एसआई शैलेंद सिंह के साथ मनराजपुर गांव पहुंचे। विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त खंभे की जगह नया खंभा लगाने का काम शुरू किया गया। आरोप है कि इसी बीच प्रधान कैलाश यादव के साथ गांव के बुद्धी राम यादव, सत्यनरायण यादव, शंकर यादव, पिंटू, टुनटुन, दूलारे यादव, रामअशीष यादव समेत दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष पहुंचकर खंभे को दूसरी जगह लगाने की मांग करने लगे। 

बिजली विभाग की ओर से पुराने जगह पर ही खंभे लगाने की बात कही गई।


इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने धक्कामुक्की व गाली गलौज शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाल संतोष राय मयफोर्स पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने पुलिस व बिजली विभाग की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को तितर बितर किया। 

बिजली विभाग की टीम बिना खंभा लगाए ही बैरंग लौट गई। कोतवाल संतोष राय ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Disqus Comments