बुधवार, 27 मई 2020

UP Ayodhya : मवई चौराहा पर बीती रात में 4 दुकानों में लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख

 अयोध्या।मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहा पर बैंक ऑफ इंडिया के बगल बीती रात में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।जिससे 4 दुकान जलकर राख हो गई।पुलिस की सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया तबतक 4 दुकाने भीषड आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताविक मंगलवार की रात लगभग 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई।मवई पुलिस गश्त के दौरान आग की लपटें देखकर मौके पर पहुचकर फायर बिग्रेड व दुकान मालिकों को सूचना दी।
मौके पर पहँचे फायर ब्रिगेड कर्मियो ने आग को बुझाया तबतक चारों दुकानें जलकर राख हो गई।जिसमें 1 पालेसर,दो फर्नीचर की दुकान व 1 जनरेटर लाइट की दूकान जलकर राख हो गई।पालेसर के मालिक अमर चंद्र गुप्ता लालपुर,फर्नीचर के मालिक मनोज कुमार लालपुर/अजयपाल मोहम्मद पुर दाऊद पुर व जनरेटर लाइट मनबोध कुमार दुल्लापुर सभी लोगों ने बताया कि दुकानों का कोई भी समान नही बचा सब जलकर राख हो गया।लॉक डाउन में वैसे भी खाने के लाले पड़े थे।अब तो भगवान जाने क्या होगा।
सूचना पर पहुँचे लेखपाल बृजनाथ दुबे ने छति का आंकलन कर लिया है।

केशरी न्यूज़24 के लिए अभिषेक कुमार पाल की रिपोर्ट
Disqus Comments