शनिवार, 30 मई 2020

PM Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब तक की 65वीं 'मन की बात' आज,

Mann Ki Baat: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 'मन की बात' में शनिवार शाम को ऐलान किए गए अनलॉक-1 को लेकर भी बात कर सकते हैं। एक जून से शुरू हो रहे पांचवें लॉकडाउन के बीच कई रियायतें दी गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। वर्तमान समय में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है, जोकि 31 मई तक जारी रहेगा।

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 65वीं 'मन की बात' होगी। पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को रेडियो के जरिए 'मन की बात' कार्यक्रम करते हैं। इसके जरिए पीएम कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को संबोधित करते हैं।

Disqus Comments