बुधवार, 20 मई 2020

Indian Railways : आज 10 बजे सुबह से रेलगाड़ी के लिए टिकट बुकिंग होगी शुरू, यहां देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट


IRCTC special trains list booking starts thursday 10 am

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन में रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. एक जून से रेल सेवा की आशिंक बहाली होने जा रही है. रेलवे 200 पैसेंजर्स ट्रेनों की शुरुआत करेगा. इसके लिए गुरुवार 21 मई से बुकिंग शुरू हो जाएगी.


गुरुवार से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर से आप टिकट बुक करवा सकते हैं. टिकट गुरुवार सुबह 10 बजे से बुक करवा सकते हैं. इन ट्रेन सेवाओं में जन शताब्दी ट्रेनें, संपर्क क्रांति, दुरंतो एक्सप्रेस और अन्य नियमित यात्री ट्रेनें शामिल होंगी. इन ट्रेनों में अनारक्षित कोच नहीं होंगे.


ट्रेनों की लिस्ट


कुशीनगर एक्सप्रेस


कोनारका एक्सप्रेस


दरभंगा एक्सप्रेस


कामायनी एक्सप्रेस


महानगरी एक्सप्रेस


उदयन एक्सप्रेस


भोपाल एक्सप्रेस


लखनऊ मेल


संघमित्रा एक्सप्रेस


पाटिक एक्सप्रेस


श्रमजीवी एक्सप्रेस


संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस


प्रगराज एक्सपीज


गोमती एक्सप्रेस


करमभूमि एक्सप्रेस


श्रमशक्ति एक्सप्रेस


संपतक्रांति एक्सप्रेस


सूर्यनगरी एक्सप्रेस


पुष्पक एक्सप्रेस


गोरखधाम एक्सप्रेस


शिवगंगा एक्सप्रेस


मंगला एक्सप्रेस


चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस


कर्नाटकसंपतक्रांति एक्सप्रेस


हुसैनसागर एक्सप्रेस


फलकनुमा एक्सप्रेस


सचखंड एक्सप्रेस


तेलंगाना एक्सप्रेस


पुरुषोत्तम एक्सप्रेस


एचडब्ल्यूएच-मुंबई मेल


गोल्डनटेंट मेल


आश्रम एक्सप्रेस


पश्चिमम एक्सप्रेस


कर्णावती एक्सप्रेस


मेवाड़ एक्सप्रेस


महानंदा एक्सप्रेस


नेत्रवती एक्सप्रेस


एपी एक्सप्रेस


महामना एक्सप्रेस


गोलकोंडा एक्सप्रेस


रायलसीमा एक्सप्रेस


साबरमती एक्सप्रेस


साबरमती एक्सप्रेस


ताप्तीगंगा एक्सप्रेस


वैशाली एक्सप्रेस


पूर्वा एक्सप्रेस


पूर्वा एक्सप्रेस


जनशताब्दी एक्सप्रेस


जनशताब्दी एक्सप्रेस


जनशताब्दी एक्सप्रेस


जनशताब्दी एक्सप्रेस


जनशताब्दी एक्सप्रेस


जनशताब्दी एक्सप्रेस


जनशताब्दी एक्सप्रेस


जनशताब्दी एक्सप्रेस


अवध एक्सप्रेस


अवध एक्सप्रेस


बिहार संपर्क क्रांति


गुजरात संपर्क क्रांति


गोवा एक्सप्रेस


इन ट्रेनों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं होगी. यात्रियों की पहली लिस्ट ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले और दूसरी लिस्ट ट्रेन खुलने के दो घंटे पहले तैयार होगी. स्टेशन परिसर में दाखिल होने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और बिना लक्षण वाले यात्रियों को स्टेशन में एंट्री करने और ट्रेन में चढ़ने की इजाजत होगी.


रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'रेलवे द्वारा एक जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी, जो समय सारणी के अनुसार चलेंगी. यात्री इन ट्रेनों के लिये केवल ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. इन सेवाओं के शुरु होने से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी, तथा उन्हें अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में सुविधा होगी.''

Disqus Comments