गुरुवार, 14 मई 2020

बच्चे को सूटकेस पर ले जाने वाले वायरल वीडियो पर आगरा के DM का संवेदनहीन बयान, कहा- बचपन में हम भी ऐसा करते थे

•केशरी न्यूज़24 संवादाता तरुण केशरी की रिपोर्ट• 


Migrant workers crisis: Agra DM on boy sleeps on Suitcase wheeled by Mother

आगरा: लॉकडाउन की वजह से मजदूरों का पैदल पलायन नहीं रुक रहा है. इसी दौरान मजदूरों की कठिनाईयों की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं. दरअसल, झांसी जिले के महोबा के डेढ़ दर्जन के लगभग लोग तीन दिन पहले पंजाब से पैदल अपने घर जाने के लिए निकले.


इनके छोटे-छोटे बच्चों के पैरों में कदम भर चलने की भी ताकत नहीं बची तो मां ने सूटकेस पर बच्चे को लटका दिया और सूटकेस को रस्सी से खींचने लगीं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. 

केशरी न्यूज़24 यूट्यूब पर वीडियो आगरा के MG रोड की है.



महिला के पति धीरज ने बताया कि वो बस अड्डे के पास होकर आए हैं पर पुलिस ने उन्हें यहां बस न होने की बात कहकर आगे भेज दिया. तीन दिन से पैदल चल रहे हैं और जब भी कहीं खाना मिल जाता है तो खा लेते हैं वरना कुछ नाश्ता जो हमारे पास है उसे खा कर काम चला रहे हैं बस हमें घर जाना है.


इस घटना की जानकारी जब प्रशासन को दी गई तो जिलाधिकारी ने पल्ला झाड़ लिया. आगरा के डीएम ने कहा कि हम लोग भी जब छोटे थे तो हम भी पिता जी की अटैची पर बैठ जाते थे, कुछ लोग जल्दबाज़ी में भी बस होते हुए पैदल ही निकल जाते थे.


Disqus Comments