शुक्रवार, 29 मई 2020

यूपी झांसी : श्रमिक स्पेशल ट्रेन के टॉयलेट में मिला प्रवासी श्रमिक का शव, मौत का कारण स्पष्ट नहीं


In Jhansi Migrant worker deadbody found in Shramik Special Train toilet


मृतक का नाम मोहन लाल शर्मा

बताया जा रहा है जब 27 मई श्रमिक ट्रेन के झांसी पहुंचने के बाद स्टेशन पर लोको स्टाफ कोच की जांच कर रहा था. तभी कोच नंबर एसई 068 226 के टॉयलेट में एक शव देखकर सभी घबरा गए. सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी, पुलिस और चिकित्सक पहुंच गए. लोको स्टाफ द्वारा आरपीएफ व जीआरपीरेलवे डॉक्टर को मेमो दिया गया. इसके बाद आरपीएफजीआरपीथाना प्रेमनगर पुलिस का स्टाफ पहुंचा और शव को गाड़ी से नीचे उतारा गया. मौके पर जीआरपी के उप निरीक्षक विजय नारायण पांडे ने अग्रिम कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया.


jhansi-death


मृतक की जेब से मिले कागजातों से उसकी शिनाख्त हुई. उसके आधार कार्ड के अनुसार, मृतक का नाम मोहन शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा था और उसकी उम्र 38 वर्ष थी. वह हलुआ थाना गौर जिला बस्ती का निवासी था. मोहन शर्मा की मौत किन कारणों से हुई है, इसकी जांच जारी है. फिलहाल, अभी तक उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.  डेडबॉडी के पास से तलाशी में आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम के अलावा 27182 रुपये, झांसी से गोरखपुर 23 मई 2020 का एक यात्रा टिकट जिसका नंबर 2967 02 88 है वो मिला. गुमनाम सूत्र यह भी बता रहे हैं कि जिस ट्रेन से वह यहां से गया था, उस ट्रेन से वह वापस नहीं आया.



Disqus Comments